5 Best Business Blogs in Hindi – आज के समय में बहुत सारे लोग अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं इसके लिए वे इंटरनेट पर तरह-तरह की जानकारियां सर्च करते रहते हैं। आज के समय में इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Blog हैं जिनकी मदद से आप Business से संबंधित जानकारियां ले सकते हैं। यह सभी Blog बहुत पॉपुलर हैं और इनमें आपको हर प्रकार के Business शुरू करने के बारे में जानकारी मिल जाती है। यदि आप भी Business से संबंधित Blog पढ़ना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको हिन्दी भाषा में 5 सबसे अच्छे Business Blogs (5 Best Business Blogs in Hindi) के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको जिन पांच सबसे अच्छे Business Blog की जानकारी देने जा रहे हैं उसमें आपको व्यापार शुरू करने का आईडिया, व्यापार को अच्छी तरह से चलाने का आईडिया और किसी भी Business से अच्छी खासी कमाई करने का आइडिया मिलता है। इसके अलावा किसी भी Business को शुरू करने के बाद प्रोडक्ट का उत्पादन या सर्विस करने के तरीके भी इस तरह के Blog में बताए जाते हैं।
Read More – Coading कैसे सीखें?, Coading सीखने के लिए 5 Useful Websites
इतना ही नहीं इस प्रकार के Business Blog में किसी भी Business को शुरू करने के लिए जरूरी संसाधन और निवेश के लिए रुपयों के खर्च के बारे में भी बताया जाता है। ऐसे Blog को पढ़कर आपको किसी भी Business के बारे में अच्छा खासा आइडिया हो जाता है। यदि आप कोई भी Business शुरू करना चाहते हैं तो इस प्रकार के Blog को पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।
5 Best Business Blogs in Hindi
यहां पर हम आपको भारत के 5 सबसे अच्छे Business Blog के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो हिंदी भाषा में लिखे गए हैं। यदि आप हिंदी भाषी हैं तो आपके लिए यह Business Blog बड़े ही काम आ सकते हैं और आप इन से जानकारी लेकर खुद का Business शुरू कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं
Businessideashindi.com
यदि आप कोई Business शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तोBusinessideashindi.com Blog पर आपको पूरी तरह से जानकारी मिल जाती है। यहां पर आपको अच्छे-अच्छे Business आइडिया और उस Business को शुरू करने के तरीके भी बताए जाते हैं। आप जिस भी Business को शुरू करने का विचार बना रहे हैं उससे संबंधित आर्टिकल आप यहां पर पढ़ सकते हैं।
साथ ही साथ उसको शुरू करने में कितने निवेश की आवश्यकता है, किन-किन संसाधनों की आवश्यकता है और किस-किस प्रक्रिया से गुजर कर उस Business को शुरू किया जा सकता है, इन सभी के बारे में इस Blog वेबसाइट पर बताया जाता है। इस Blog की फाउंडर अंकिता हैं जिसे उन्होंने 2018 में शुरू किया था। यह Business शुरू करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा Blog है।
Successinhindi.com
इस Blog को विपिन लांबा ने बनाया था जो एक आंध्र प्रेमियों और डिजिटल मार्केटिंग कंसलटेंट हैं। यदि आप अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं और उसको शुरू करने से पहले जरूरी संसाधनों निवेश एवं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस Blog को पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही साथ यहां पर किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ जरूरी Business के बारे में भी बताया जाता है ताकि आप उस में से किसी एक Business को शुरू करके उसमें सफलता प्राप्त कर सकें।
यहां पर कई अलग-अलग कैटेगरी भी बनाए गए हैं जिन कैटेगरी में कई प्रकार के Business आइडिया बताए जाते हैं। यदि आप कोई भी Business शुरू करने का विचार बना रहे हैं तो यहां से उसका आइडिया ले सकते हैं। इस Blog में कम निवेश में शुरू होने वाले Business और अधिक निवेश में शुरू होने वाले Business के बारे में भी बताया जाता है।
ikamai.in
ikamai.in Blog पर आपको Business की हर प्रकार की बारीकियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इस Blog को महेंद्र रावत ने शुरू किया गया था जिनका उद्देश्य लोगों को Business के अच्छे अच्छे विचार देना है। आज के समय में इंटरनेट पर ऑनलाइन कमाई के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं और इस Blog के माध्यम से आपको इन सभी के बारे में भी जानकारी मिल जाएगा। यहां पर आपको किसी भी Business को शुरू करने में लगने वाले निवेश और साथ ही साथ उसको शुरू करने के लिए जरूरी संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाती है।
Indianmarketer.in
यदि आप कोई भी Business शुरू करना चाहते हैं तो इस Blog पर टिप्स ले सकते हैं। यहां पर ऑनलाइन पैसे कमाने के विभिन्न तरीके ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके शेयर मार्केटिंग ऑनलाइन विज्ञापन और सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है। इस Blog के संस्थापक उमर हबीब है और यह काफी अच्छा Business Blog माना जाता है।
Businessplanhindi.in
इस Blog में आपको लघु उद्योग, कृषि और Online Business के कई सारे आइडिया मिल जाते हैं। यह Blog अलग-अलग प्रकार के Business शुरू करने वाले लोगों के लिए काफी अच्छा है। यहां पर आपको उन Business के बारे में जानकारी दी जाती है जो रोजमर्रा के जीवन में अच्छी तरह से किया जा सकता है और उससे अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। यहां पर कम पैसे में शुरू होने वाले Business और अधिक पैसे लगाकर शुरू यह जा सकने वाले Business के बारे में अच्छी तरह से जानकारी दी जाती है जो आपको काफी पसंद आएगी।