Coading कैसे सीखें?, Coading सीखने के लिए 5 Useful Websites – आज के समय में बहुत सारे लोग Coading सीखने के लिए तत्पर हो रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी Website को अच्छी तरह से कस्टमाइज करने के लिए किसी भी एप्लीकेशन या गेम को बनाने के लिए Coading की आवश्यकता पड़ती है। Coading के जानकार लोग ही किसी एप या गेम को बना पाते हैं या किसी Website को अच्छी तरह से कस्टमाइज कर पाते हैं। इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि और साथ ही साथ Coading सीखने के लिए 5 Useful Websites के बारे में भी जानकारी देंगे।
Coading कैसे सीखें?
Coading सीखने से पहले आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि Coading क्या होता है? दरअसल Coading एक ऐसा कार्य है जो कंप्यूटर के प्रोग्राम बनाने में सहायता प्रदान करता है। यदि आप Coading सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होगी। Coading सीखने के लिए आपको यह लगना चाहिए कि यह एक मजेदार भाषा है जिसको सीखना कठिन नहीं है। यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आप बड़े ही आसानी से Coading सीख सकते हैं।
यदि आपको Coading की जानकारी मिल जाती है तो आपको नौकरी के बहुत सारे अवसर प्राप्त होंगे। क्योंकि आप कोडर या प्रोग्रामर के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। यदि आपको Coading और Programing की अच्छी जानकारी है तो आपको कहीं भी नौकरी तलाशने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह स्किल ही आपको नौकरी दिलाने के लिए पर्याप्त है। क्षेत्र में बहुत सारी नौकरियां उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं आप खुद के एप्लीकेशन या गेम बनाकर भी गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश कर सकते हैं और इसके जरिए कमाई कर सकते हैं।
Coading कैसे करते हैं?
Coading करने से पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आप किस चीज के लिए Coading करना चाहते हैं। जैसे यदि आप Website को कस्टमाइज करने के लिए Coading करना चाहते हैं तो इसमें आपको थोड़ा कम मेहनत लगता है लेकिन यदि आप किसी एप्लीकेशन या गेम को बनाने के लिए Coading सीखना चाहते हैं तो इसमें थोड़ी अधिक मेहनत लगती है। लेकिन यदि आप Coading अच्छी तरह से सीखते हैं तो इस काम में भी आपको आसानी होगी।
Read More – Blog के जरिए Extra Income करने के 5 सबसे सबसे अच्छे तरीके
कोई भी एप्लीकेशन या गेम डेवलप करने के लिए आपको Coading और Programing Language की जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है। किसी भी तरह की Coading के लिए HTML, CSS, JavaScript इत्यादि की Coading सीखना जरूरी है। इसके अलावा आपको किसी Programing Language जैसे PHP, Python, C++ इत्यादि सीखना पड़ेगा।
Coading के लिए 5 Useful Websites
यदि आप Coading सीखना चाहते हैं तो ऐसी बहुत सारी Online Website हैं जिनके जरिए आप Coading Class Join कर सकते हैं और उनसे Certificate ले सकते हैं। अब हम आपको Coading के लिए 5 Useful Websites की जानकारी देने जा रहे हैं।
Udemy
यदि आप Coading सीखना चाहते हैं तो Udemy काफी भरोसेमंद साइट है। इस Website पर किसी भी Coading Class को Join करने के लिए आपको पैसे पेमेंट करने पड़ते हैं। इस पेमेंट को करने के बाद आप वीडियो के जरिए Coading Class Join कर सकते हैं और उसे अच्छी तरह से सीख सकते हैं। Coading का Course कंप्लीट करने के बाद आपसे टेस्ट लिया जाता है जिस टेस्ट में पास करने के बाद आपको एक Certificate भी मिलता है। यह Certificate आपको नौकरी दिलाने में भी मदद करेगा। आजकल Udemy से Online Coading सीख कर बहुत सारे लोग नौकरी पा रहे हैं।
W3schools.com
W3schools.com भी एक शानदार Coading Website है इसमें आपको बहुत सारे Coading और Programing Language सीखने का मौका मिलता है। इसमें बहुत सारे Coading के उदाहरण भी दिए गए होते हैं। यहां पर भी अलग-अलग Programing के लिए अलग-अलग फीस ली जाती है। यहां से भी आप बड़े ही आसानी से Coading सीख कर कहीं नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Edx.org
यदि आप Coading सीखना चाहते हैं तो Edx.org भी काफी Popular है और यहां पर Coading के Course की पूरी वीडियो मिल जाती है। यहाँ पर अलग-अलग Course के लिए अलग-अलग फीस लगती है। इस Website पर अलग-अलग Course के लिए $50 से लेकर $300 तक फीस ली जाती है। इसके अलावा यदि आप Programing की जानकारी लेना चाहते हैं तो भी यहां पर Programing के Course का वीडियो मिल जाएगा।
Teamtreehouse.com
Teamtreehouse.com भी काफी Popular Coading Website है। इस Website पर भी Coading के Course वीडियो के जरिए मिल जाते हैं। हालांकि यहां पर Coading सीखने के लिए आपको 1650/month का पेमेंट करने की जरूरत पड़ती है। यहाँ पर 7 दिन का Trial Class भी मिलता है।
Coursera.org
Coursera.org Coading सीखने के लिए काफी Popular Website है और यहां से लाखों लोग Coading सीख कर अपने-अपने क्षेत्र में कामयाब हुए हैं। यदि आप Coursera.org के जरिए Coading सीखना चाहते हैं, यहां पर आपको गूगल के प्रोफेशनल Certificate से भी मिल जाते हैं। इस Website पर आपको 7 दिन का Trial Class भी मिलता है। यहां पर आप अलग-अलग Coading और Programing सीख सकते हैं। इस Website पर 50 लाख से भी अधिक स्टूडेंट Programing की जानकारी ले चुके हैं।